अंबेडकरनगर। यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को सकुशल और नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए इस वर्ष पहली बार बोर्ड से कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। परीक्षा केंद्रों पर डबल लॉक में प्रश्न पत्र रखे जाएंगे। प्रश्न पत्र लीक न हो, इसके लिए पहली व्यवस्था बदलते हुए, जंहा प्रश्न पत्र रखे जाएंगे, वहां 2 ताले लगाए जाएंगे। जिसमें एक ताले की चाभी केंद्र व्यवस्थापक के पास रहेगी और दूसरी चाभी बाहर से भेजे जा रहे विशेष पर्यवेक्षक के पास रहेगी। दोनों लोग जब इकठ्ठा होंगे, तभी प्रश्न पत्र खोले जा सकेंगे। पूर्व की परीक्षाओं में ताले की चाभी सिर्फ केंद्र व्यवस्थापक के पास होती थी। जिससे प्रश्न पत्रों के लीक होने की संभावना बनी रहती थी।
परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिले को 8 जोन 23 सेक्टर में बांटा गया है। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा सभी 111 परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पर्यवेक्षक तैनात होंगे। इसके साथ 6 सचल दल भी परीक्षा के दौरान भ्रमण शील रहेंगे। कंट्रोल रूम की भी स्थापना डीआईओएस ऑफिस में कई गई है, जहां 2 टीमें बारी-बारी से ड्यूटी देंगी। पहली बार परीक्षा को लेकर बोर्ड द्वारा पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है।
24 मार्च से 111 केंद्रों पर होने वाली यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जहां 111 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों, 8 जोनल एवं 23 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। 29 मजिस्ट्रेट को रिजर्व में रखा गया है। इसके अलावा नकल को रोकने के लिए 6 सचल दल लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करेंगे।
यूपी बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन निपटाने के लिए 6 सचल दल बनाए गए हैं। इसमें पहली टीम के प्रभारी डायट प्राचार्य मनोज गिरि, दूसरी टीम के प्रभारी डीआईओएस प्रवीण कुमार मिश्र, तीसरी टीम के प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह, चौथी टीम के प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज हरेंद्र प्रताप यादव, 5वीं टीम की प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फरीदपुर डॉ. तारा वर्मा और छठवीं टीम के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकीय हाईस्कूल जहांगीरगंज सुरेश लाल श्रीवास्तव होंगे।
परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए डीआईओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना हुई है। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 7398729036 है। इसके लिए दो प्रभारी प्रधानाध्यापिका राजकीय हाईस्कूल डिहवा मोहिउद्दीनपुर प्रमिला वर्मा व प्रभारी प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भीटी रंजना के अलावा 20 सहायक प्रभारी भी नामित किए गए हैं।