-सत्यम सिंह
अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। आयोजित बूथ दिवस पर नौनिहालों ने पोलियो की खुराक पी। सोमवार से डोर-टू-डोर अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर पोलियो बूथ का फीता काटकर बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा, अपने नौनिहालों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा, इस अभियान से जुड़े लोग भी अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
रविवार को जिले के 1,752 बूथों पर 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाया जाएगा। इसके लिए रविवार सुबह से स्वास्थ्य कर्मी बूथों पर पहुंच गए और पोलियो ड्रॉप पिलाना शुरू किया। डीएम ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को उनके अभिभावक पोलियों की खुराक जरूर पिलाएं।
21 मार्च से 25 मार्च तक घर-घर जाकर टीमें पोलियो ड्रॉप पिलाएंगी, जिसके लिए 703 टीम और 64 मोबाइल टीम बनाई गई है, जो करीब 3,23,171 बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाएंगी। पूरे अभियान की देखरेख करने के लिए 228 पर्यवेक्षक और 9 ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। डीएम सैमुअल पॉल एन ने बताया, अभियान पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लापरवाही मिली तो कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।