अंबेडकरनगर: 4 एजेंसियों के 49 गेंहू क्रय केंद्र बनें, जिले में 1 अप्रैल से शुरु होगी खरीद

अंबेडकरनगर: 4 एजेंसियों के 49 गेंहू क्रय केंद्र बनें, जिले में 1 अप्रैल से शुरु होगी खरीद

किसानों को पंजीयन कराना होगा जरुरी

-सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर।  अंबेडकरनगर में धान खरीद के बाद खाद्य विभाग अब किसानों के गेहूं खरीद की तैयारी में जुट गया है। गेहूं की फसल खेतों में लगभग पक कर तैयार है। मौसम अच्छा रहने से गेहूं की पैदावार भी इस बार अच्छी होने की उम्मीद है। गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरू हो जाएगी। विभाग के मुताबिक, 4 एजेंसियों के 49 केंद्रों पर इस बार गेहूं खरीद की जाएगी।

एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी। गेंहू खरीद के लिए अभी विभाग ने 4 एजेंसियों के माध्यम से 49 क्रय केंद्र बना दिए हैं। इसमें खाद्य विभाग के 10, पीसीएफ के 37 और भारतीय खाद्य निगम व मंडी समिति से एक-एक केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि गेंहू खरीद होने तक और भी केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं किसानों को अपना गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करते समय बैंक विवरण के साथ अन्य जानकारियों को फीड कराना होगा, जिससे उनका समय से खाते में भुगतान हो सके।

गेहूं की खरीद एक अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। इस वर्ष समर्थन मूल्य 2,015 रुपए प्रति क्विंटल है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया, जो किसान धान खरीद में पंजीकरण करा चुके हैं, उन्हें दोबारा पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन पंजीकरण को संशोधित कर फिर से लॉक कराना अनिवार्य होगा।

खाद्य विभाग के नवीन मंडी सिझौली में दो, कटेहरी, भीटी, टांडा, बसखारी, भियांव, रामनगर तथा जहांगीरगंज में एक-एक केंद्र बना है। पीसीएफ के सहकारी समिति लोदीपुर, सहकारी समिति जल्लापुर मसेढ़ा, सहकारी समिति बरियावन, सहकारी समिति ताराखुर्द, सहकारी समिति कुर्चा, सहकारी समिति बहोरिकपुर, सहकारी समिति रामपुर सकरवारी, सहकारी समिति लालापुर, सहकारी समिति औरंगनगर, सहकारी समिति डोमनेपुर, सहकारी समिति असाइतपुर कला, सहकारी समिति सुमेरपुर, सहकारी समिति जलालपुर परशुरामपुर, सहकारी समिति बड़ागांव काजी, सहकारी समिति दौलतपुर महमूदपुर, सहकारी समिति दाउदचक, सहकारी समिति चितवई, सहकारी समिति बसखारी प्रथम।

सहकारी समिति तुरसमपुर तिलकारपुर, सहकारी समिति बसहिया, सहकारी समिति मैनुद्दीनपुर, सहकारी समिति खजुरी कारौंदी, सहकारी समिति बड़ागांव, सहकारी समिति अरई, सहकारी समिति जीवत, सहकारी समिति बड़ेपुर, सहकारी समिति रेवई, सहकारी समिति पकोली संघ, सहकारी समिति किशुनपुर कबिरहा, सहकारी समिति बसहिया गंगासागर, सहकारी समिति मूसेपुर, सहकारी समिति तेंदुआ, सहकारी समिति सैथुआ, सहकारी समिति राजेपुर, सहकारी समिति देवरिया पंडित, सहकारी समिति ऐनवां इंदलपुर, मंडी समिति और भारतीय खाद्य निगम का एक-एक केंद्र भी मंडी में संचालित होगा।

Post a Comment

और नया पुराने