अंबेडकरनगर: राजेसुल्तानपुर थाना परिसर में एक सिपाही ने दूसरे सिपाही के ऊपर पिस्टल से किया फायर

अंबेडकरनगर: राजेसुल्तानपुर थाना परिसर में एक सिपाही ने दूसरे सिपाही के ऊपर पिस्टल से किया फायर

-सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर।  अंबेडकर नगर के राजेसुल्तानपुर थाने में नशे में होली का हुड़दंग सिपाहियों पर भारी पड़ गया। नशे में धुत एक सिपाही ने दूसरे साथी पर फायर झोंक दिया। हालांकि, गोली सिपाही के बगल से निकल गई, इसके चलते उसकी जान बच गई। इस हादसे के बाद खलबली मच गई। हालांकि, पुलिस अधिकारी मामले को दबाने में जुटे रहे।

मामला राजेसुल्तानपुर थाने का है। यहां शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। बताते हैं कि इस दौरान सिपाही अमित तिवारी की सिपाही मनीष यादव से कहासुनी हो गई। इस पर अमित तिवारी ने मनीष पर पिस्टल से फायर कर दिया। गनीमत रही कि गोली मनीष यादव के बगल से निकल गई। इससे वह बाल-बाल बच गया। फायरिंग की घटना से थाने में हड़कंप मच गया। सिपाहियों के सिर से होली की खुमारी उतर गई।


इस मामले के बाबत पूछने पर सीओ आलापुर जगदीश लाल टमटा ने बताया कि खबर एकदम असत्य है। थाना परिसर में सभी पुलिसकर्मी रंगों की होली खेल रहे थे, कहीं से गोली चलने की कोई वारदात नहीं हुई। मीडिया में वायरल हो रही खबर का सच्चाई से कोसों दूर का भी रिश्ता नहीं है।
 मनीष यादव


फायरिंग की घटना को लेकर थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा ने अनभिज्ञता जाहिर की। वे पूरे मामले को दबाने में जुट गए। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित सिपाही अमित यादव घटना की पुष्टि की। उसने बताया कि उसके ऊपर फायरिंग की गई, लेकिन वह बच गया।

राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्रा पूरी घटना को लेकर भले ही कुछ कहने से बच रहे है, लेकिन वह बता रहे है कि सभी नशे में हैं, कुछ विवाद हुआ, मैं तो थाने में हूं नहीं, अकबरपुर आया हूं। ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन जांच करता हूं। किसी से किसी की कोई दुश्मनी नहीं है। सब आपस में पटक पटक कर नंगे होकर खेल रहे है। सब नशे में है।

वहीं, इस मामले में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि संबंधित प्रकरण में सीओ आलापुर को मौके पर जांच के लिए भेजा गया। स्पष्ट तथ्य मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने