दूसरी पारी के चुनाव जीतने के लिये हमारी जिम्मेदारी: डॉ. हरिओम पांडेय |
अंबेडकरनगर। नए लक्ष्य और नई भूमिका के लिए हम सभी को अभी से तैयार हो जाना चाहिए। एक पारी का चुनाव खत्म हुआ और दूसरी पारी के चुनाव को जीतने की जिम्मेदारी हम सब के कंधे पर आ गई है। यह बातें रविवार को बीजेपी कार्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान एमएलसी प्रत्याशी हरिओम पांडेय ने कही। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जिस आशा और विश्वास से अयोध्या - अम्बेडकर नगर स्थानीय निकाय प्राधिकारी क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है। हम चुनाव जीतकर मोदी जी और योगी जी को उपहार देंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने चुनाव को जीतने के लिए योजना बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहाकि विजय के संकल्प के साथ विधान परिषद चुनाव में उतरना है। उन्होंने नगर और ब्लॉक की संचालन समिति की घोषणा किया, जिसमें पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधि, मंडलों में निवास करने वाले, जिला पदाधिकारी सहित प्रमुख नेताओं को शामिल किया गया है।
पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद ने विगत चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से कार्य करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहाकि अगर आप ईमानदारी से कार्य करेंगे तो निश्चित ही, हम यह चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद में 2007 मत है, जिसमें सर्वाधिक मत भाजपा को मिले, ऐसा प्रयत्न हमें करना है।
पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने कहा कि हमें पार्टी के उन जयचंदों से सावधान रहना होगा, जिनके कारण हम विधान सभा की चुनाव को हारे हैं।जयचंदो की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जाना चाहिए।
बैठक में प्रमुख रूप से निवर्तमान विधायक अनीता कमल, सुभाष राय, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष डाक्टर राजित राम त्रिपाठी, राम प्रकाश यादव, यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह, ब्लाक प्रमुख गौरव सिंह, अनिल वर्मा मौसम, चेयर
मैन प्रतिनिधि मनोज गुप्त गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, रमेश चंद्र गुप्त, सुमन पांडेय, डॉ रजनीश सिंह, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, रफत एजाज़, बाबा राम शब्द यादव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
मैन प्रतिनिधि मनोज गुप्त गुड्डू, जिला उपाध्यक्ष मनोज मिश्रा, रमेश चंद्र गुप्त, सुमन पांडेय, डॉ रजनीश सिंह, विमलेंद्र प्रताप सिंह मोनू, रफत एजाज़, बाबा राम शब्द यादव, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय आदि मौजूद रहे।