- सत्यम सिंह
अंबेडकरनगर। आने वाले स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्रों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ हरिओम पांडे मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। इस दौरान अंबेडकर नगर जनपद से भाजपा के जिला अध्यक्ष मिथलेश त्रिपाठी, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अंबेडकर नगर जिला पंचायत अध्यक्ष श्यायामसुंदर उर्फ़ साधू वर्मा, आदि मौजूद रहे। वही विधान परिषद सदस्य का चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए प्रशासन ने भी कमर कस ली है। फैजाबाद स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन विधान परिषद सदस्य के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के 2073 मतदाताओं को करना है। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी नौ विकासखंड मुख्यालयों पर 9 अप्रैल को मतदाता अपने मत का प्रयोग बैलट पेपर के माध्यम से करेंगे।
जिस की मतगणना 12 अप्रैल को निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष होगी मतदान प्रक्रिया को सकुशल निपटाने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी करने में जी जान लगाकर जुट गया है। समाजवादी पार्टी से निवर्तमान एमएलसी हीरालाल यादव को पार्टी ने पुनः एमएलसी पद पर प्रत्याशी बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कार्यालय से हीरालाल यादव ने सोमवार को फैजाबाद डीएम कार्यालय पर अपना नामांकन दाखिल किया। आपको बताता चलूं की भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडे पर विश्वास जताते हुए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। श्री पांडे मंगलवार को गोसाईगंज से 11:00 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए फैजाबाद डीएम कार्यालय को रवाना हुवे और अपना एमएलसी पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। सभी राजनैतिक दल के पार्टी प्रत्याशियों ने चुनाव में विजय श्री प्राप्त करने के लिए अपनी अपनी ताकत झोंक दी है अब देखना यह होगा कि चुनाव में विजय श्री किस को प्राप्त होती है।