अकबरपुर की दो सड़के तमसा मार्ग व जौहरडीह मार्ग बनेगीं सीसी रोड

अकबरपुर की दो सड़के तमसा मार्ग व जौहरडीह मार्ग बनेगीं सीसी रोड

- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर।   तमसा मार्ग और जौहरडीह मार्ग दोनो नगर पालिका क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क है। दोनो सड़को का जंहा, बाईपास सड़क के रूप में प्रयोग होता है। वही इन सड़कों पर कई अस्पताल स्कूल और अच्छी कालोनियां बसी है, जिस पर हजारों लोग प्रतिदिन आते जाते है, लेकिन दोनों सड़के पिछले काफी दिनों से खराब थी, जिसे अब लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठीक कराया जाएगा। शासन ने दोनो मार्गों के सीसी निर्माण की अनुमति देने के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 8-8 लाख रुपये की प्रथम किस्त का भुगतान भी कर दिया है। ऐेसे में उम्मीद है कि जल्द ही इस पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।

तमसा मार्ग को अकबरपुर अयोध्या मार्ग से 2 किलोमीटर 400 मीटर तक तथा जौहरडीह मार्ग को अकबरपुर बसखारी मार्ग से 2 किलोमीटर 700 मीटर दूरी तक सीसी निर्माण के लिए हरी झंडी दी गई है। तमसा मार्ग के लिए शासन ने 83 लाख 2 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 8 लाख 30 हजार रुपये निर्गत कर दिया है। इसके अलावा जौहरडीह मार्ग के लिए शासन ने 84 लाख 22 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। प्रथम किस्त के रूप में 8 लाख 42 हजार रुपये निर्गत किय है। ऐसे में उम्मीद है कि इन दोनों मार्गों को सीसी करने का काम लोक निर्माण विभाग जल्द शुरू करेगा।

दोनों सड़कों के खस्ताहालत को लेकर रेनबोन्यूज ने प्रमुखता से खबर छापी थी। अकबरपुर अयोध्या मार्ग से महरुआ मार्ग को जोड़ने वाले तमसा मार्ग एवं बसखारी रोड से निकल कर रेलवे स्टेशन को जाने वाली जौहरडीह मार्ग के खराब हालत पर रेनबोन्यूज
ने ख़बर लिखा था, जिसके बाद अब शासन के द्वारा दोनो सड़को का निर्माण जल्द शुरू कराया जाएगा।अधिशाषी अभियंता पीडब्लूडी शंकर्षणलाल ने बताया कि अकबरपुर नगर के तमसा मार्ग व जौहरडीह मार्ग को सीसी करने की अनुमति शासन से मिल गई है। जौहरडीह मार्ग का काम पीके कंट्रक्शन को मिला है। सड़क निर्माण के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बेहतर ढंग से मार्ग का निर्माण कराया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने