अंबेडकरनगर : पोषण पखवारा प्रारंभ, डीपीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने किया उद्घाटन

अंबेडकरनगर : पोषण पखवारा प्रारंभ, डीपीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने किया उद्घाटन

- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर। जिले में राज्य पोषण मिशन के तहत पखवारा भर चलने वाले पोषण कार्यक्रम का आगाज आई0सी0डी0एस0 के जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र अफजलपुर में आयोजित एक समारोह में फीता काटकर किया। 21 मार्च से 4 अप्रैल चलने वाले पोषण पखवारा का औपचारिक उद्घाटन करने के उपरांत मीडिया से वार्ता करते हुए डीपीओ ने पोषण पखवारा का महत्व बताया। उनके अनुसार, प्रथम, इस अवधि में स्वस्थ बच्चे की पहचान और उत्सव आयोजन तथा दूसरा, स्वस्थ भारत के लिये आधुनिक और पांरपरिक प्रथाओं के एकीकरण पर हमारी सभी गतिविधियां केंद्रित रहेंगी। ऐसा आयोजन करके पोषण को जनआंदोलन का रुप दिया जायेगा। 

डीपीओ मिश्र ने बताया कि, पोषण पखवारा के प्रथम सप्ताह में बालक/बालिका की पहचान की जायेगी ं। बच्चों के जन्मतिथि के अनुसार, (0 से 6 वर्ष के बच्चो की) लंबाई और ऊँचाई का माप करके स्वस्थ बालक की पहचान की जायेगी। दूसरे सप्ताह में लैंगिक संवेदनशीलता , जल प्रबंधन, एनीमिया प्रबंधन व रोक थाम तथा जनजातीय क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों के लिये पांरपरिक भोजन को बढ़ावा दिया जायेगा, इसके लिये जन जागरुकता संबंधी सभी गतिविधियां होती रहेंगीं। डी0के0 मिश्रा के अनुसार, इन समस्त गतिविधियों को भारत सरकार द्वारा विकसित पोर्टल डब्ल्यू डब्लयू डब्लयू डॉट पोषण अभियान डॉट जीओवी डॉट इन पर दैनिक रुप से अपलोड किया जाना है। 

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को यह निर्देश दिया की पोषण पखवाड़े का कैलेंडर जारी किया गया है। उसी के अनुसार 4 अप्रैल तक आपको विभिन्न विभागों के सहयोग से गतिविधि आयोजित करनी है और प्रत्येक दिन में प्रत्येक गतिविधि और उसमें शामिल होने वाले लाभार्थियों को पोषण साइड पर फीड करना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर हाल में हमें जिले के अति कुपोषित बच्चों, अल्प कुपोषित बच्चों तक पहुंचना है और तत्पश्चात इनके स्वास्थ्य एवं पोषण के सुधार हेतु कार्यवाही भी संपादित करनी है।

 डीपीओ दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि यह पखवारा निदेशक राज्य पोषण मिशन उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में एंव जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरु किया जा रहा है। 



पोषण पखवारा के शुभांरभ अवसर पर सीडीपीओ अकबरपुर शेषनाथ वर्मा, सीडीपीओ जलालपुर राजेश यादव, सीडीपीओ भीटी बलराम सिंह आदि अकबरपुर ब्लॉक अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र अफजलपुर के प्रांगण में उपस्थित रहें। पोषण पखवारा उद्घाटन समारोह उच्च प्राथमिक विद्यालय अफजलपुर के प्रांगण में हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। 
 

Post a Comment

और नया पुराने