अंबेडकरनगर: एंगल से लटकता हुआ मिला नवयुवक का शव, पुलिस ने कब्जे में लेकर कराया पीएम

अंबेडकरनगर: एंगल से लटकता हुआ मिला नवयुवक का शव, पुलिस ने कब्जे में लेकर कराया पीएम

अंबेडकरनगर। जिले के टांडा तहसील के थाना अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत मुख्तार गंज हजियापुर में एक दुकान की लान में लगे एंगल में मोटी रस्सी के सहारे नव युवक का शव लटकता मिला जिसे सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए औपचारिकता पूर्ण कर भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका ते बावत लिखित प्रार्थना पत्र थाना अलीगंज को दीया है। उल्लेखनीय है कि मृतक की पहचान मोहम्मद अरमान पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी आजाद नगर मुबारकपुर कोतवाली टांडा के रूप में हुई है।

मृतक मोहम्मद अरमान के बड़े भाई मोहम्मद अशरफ ने थाना अलीगंज में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि थाना अलीगंज क्षेत्र अंतर्गत हजियापुर नई आबादी निवासी शकील अरमान का दोस्त था और रविवार के दिन शकील के भाई की बारात में जनपद बस्ती गया था और रात में देरी से वापसी होने के कारण अपने दोस्त शकील के घर पर रुक गया था मोहम्मद अरमान ने अपने पिता को शकील के घर देर रात हो जाने के कारण रुकने की सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से दिया था।

मृतक अरमान के बड़े भाई अशरफ का आरोप है कि रात्रि लगभग 12:00 बजे अरमान अपनी प्रेमिका से वार्तालाप करते हुए अपने दोस्त शकील के घर से बाहर निकला और सुबह मुख्तार गंज हजियापुर में शब्बीर के नए भवन में बनी दुकान मैं बनी लॉन के एंगल में अरमान का शव लटकता हुआ मिला।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेमिका के पिता ने मृतक अरमान को मौत के घाट उतार कर एंगल में लटका दिया। जो भी हो क्षेत्र में घटना के बाबत प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या होने की चर्चाएं तेजी से चल रही है। बरहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद सारी स्थिति घटना की स्पष्ट हो सकेगी और क्षेत्र में लोगों का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद खुद ब खुद पता चल जाएगा कि मृतक अरमान ने खुद अपनी मौत को अंजाम दिया है या उसकी हत्या की गई है।

मिली सूचना के अनुसार पुलिस ने मृतक अरमान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय को औपचारिकता पूर्ण कर भेज दिया है। लेकिन मृतक के परिजनों द्वारा लगातार पुलिस पर हत्या किए जाने की पुष्टि करते हुए मुकदमा लिखे जाने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने