सालों से एक ही स्थान पर जमे पुलिस कर्मियों का कब होगा तबादला
अंबेडकरनगर। जनपद में लगातार पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार फेरबदल कर शांति बनाने में कुछ हद तक कामयाब रहे है।प्रभारी व उपनिरीक्षकों के चलाए गए तबादले से व्यवस्था चाक चौबंद हुई है।लेकिन लंबे समय से कोतवाली व चौकियों पर जमे हल्का सिपाही,दीवानों पर कब चलेगा पुलिस अधीक्षक का तबादला एक्सप्रेस। जबकि लंबे समय से जमे हुए हल्का सिपाही पुलिस की साख पर बट्टा कहीं न कहीं लगा रहे हैं।लगातार आए दिन वसूली अन्य सुर्खियों में बने हुए हैं।वहीं सूत्रों की माने तो हल्का सिपाही लोग पीड़ित को अपनी बात रखने का मौका नहीं दे रहे है। कुछ छुट भैया नेताओं के चलते पीड़ित के साथ अच्छी पुलिसिंग व्यवस्था पर आम इंसान भी उंगली उठाता है।पीड़ित को जब कोतवाली और चौकी से न्याय नहीं मिलता तो उसे पुलिस अधीक्षक की शरण में जाना पड़ता है।क्योंकि क्षेत्र में हल्का सिपाही और दीवानों की लंबे समय से जमे हुए होने के बावजूद भी उनके अच्छी खासी पैठ बन चुकी है। जिससे पीड़ित को अपनी बातों को रख पाना असंभव हो रहा है।छुट भैया नेताओं के सामने पीड़ित को बोलने का मौका भी नहीं मिल पाता है।ऐसे में पीड़ित को न्याय मिलना बड़ा ही मुश्किल हो गया है।