आलापुर थाने में छह लोगों पर डकैती का मुकदमा दर्ज

आलापुर थाने में छह लोगों पर डकैती का मुकदमा दर्ज

- सत्यम सिंह



अंबेडकरनगर।  तमंचे के बल पर युवक को अगवा कर ईंट भट्ठे पर मारपीट के बाद रुपये व आभूषण छीनने के मामले में आखिरकार पुलिस ने दूसरे दिन मुकदमा दर्ज कर लिया। तीन नामजद सहित छह लोगों को डकैती समेत अन्य धाराओं में आरोपित बनाया गया है।

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आलापुर थाने के मसेना मिर्जापुर का युवक अंगद गोस्वामी गत 19 मार्च की देर शाम नित्य क्रिया से घर लौट रहा था। आरोप है कि चहोड़ा रोड पर गांव के पास स्थित बाग के निकट मोटरसाइकिलों पर सवार छह युवक पहुंचे और अंगद को घेरकर उसकी कनपटी पर असलहा लगा दिया। यहां से बाइक पर बैठाकर अगवा कर लिया और चूहड़पुर में बंद पड़े भट्ठे पर ले गए।

वहां आरोपितों ने अंगद की डंडे व बेल्ट से बेरहमी से पिटाई कर उसके गले से सोने की चेन, अंगूठी व 500 रुपये लूट लिया। अंगद ने आरोपितों में निखिल, सूरज व अवनीश यादव को पहचान लिया था। पीड़ित ने परिवारजन के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। इसके बाद सियासी हस्तक्षेप शुरू हो गया। पुलिस भी कार्रवाई करने से हीलाहवाली करती रही। 

इसके चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आखिरकार पुलिस ने 20 मार्च की देर शाम पहचान में आए तीनों नामजद आरोपितों के साथ ही तीन अन्य अज्ञात के विरुद्ध डकैती, मारपीट, धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। वहीं, आरोपितों के खुलेआम बाजार में घूमने की बातें आ रही हैं। इससे पीड़ित परिवार खौफ के साए में रहने को विवश है। थानाध्यक्ष राय साहब द्विवेदी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने