अकबरपुर में अमृत योजना फ्लॉप, पाइपलाइन बिछाने के नाम पर उखाड़ी गईं नगर की सड़के, नागरिक परेशान

अकबरपुर में अमृत योजना फ्लॉप, पाइपलाइन बिछाने के नाम पर उखाड़ी गईं नगर की सड़के, नागरिक परेशान


अंबेडकरनगर  शहरी क्षेत्र की आबादी की प्यास बुझाने के लिए जनता को हवाई सपने दिखाए जा रहे हैं। शहरी क्षेत्र को पेयजल सुविधा के लिए लगभग पांच वर्ष पहले मंजूर अमृत योजना के लिए सड़कों को बिखेरा जा रहा है।जल निगम द्वारा ठेकेदार को दिए गए कार्य की कछुआ चाल व ठेकेदार की मनमानी के चलते शहरवासियों के सामने अब बड़ी मुसीबत यही है कि वह जाएं तो जाएं कहां से।कछुआ गति को देखते हुए इस गर्मी में शहर में लागों के घरों तक पानी पहुंचने की उम्मीद नहीं है।इसके तहत ही करीब डेढ़ वर्ष पहले शहर के लगभग सभी वार्डों मेें पेयजल आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाए जाने का काम कराया गया। परंतु जल निगम द्वारा टेस्टिंग का कार्य 1 वर्ष बीत जाने के पश्चात भी नहीं पूरा किया जा सका।ऐसे में एक बार फिर जनता को भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिए सोचना पड़ेगा।कस्बा शहजादपुर में नगर पालिका परिषद की ओर से अमृत योजना के तहत करीब  डेढ़ साल पूर्व पानी की बड़ी लाइन डाली गई थी । लाइन डालने के बाद सड़क उखड़ी हुई ही छोड़ दी गई। नगर पालिका द्वारा इस सड़क पर दुबारा इंटरलॉकिंग का कार्य किया गया परंतु 15 दिन पश्चात जल निगम द्वारा टेस्टिंग के नाम पर जल निगम के ठेकेदार द्वारा पंडा टोला शिवाला घाट मार्ग को फिर खुदवाया गया और उसी हालात में छोड़ दिया गया। हालात ऐसे नहीं हैं कि आने जाने वाले तथा वाहन चालक अपने वाहनों को तो सही तरीके से चला सकें।उड़ते हुए धूल के कण अक्सर वाहन चालकों की आंख में जाते रहते हैं, जिसके कारण कई हादसे भी हो चुके हैं। स्थानीय लोग इस लापरवाही की शिकायत कई बार दर्ज करा चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा।जिस ठेकेदार के पास पूरा काम है उसने महीनों से उखड़ी सड़क की मरम्मत नहीं की है जिसपर कार्रवाई होनी चाहिए। मिली जानकारी के अनुसार अमृत योजना कार्य का भुगतान भी हो चुका है इसीलिए विभाग ठेकेदार पर शिकंजा कसने में नाकामयाब है।

Post a Comment

और नया पुराने