- सत्यम सिंह
अंबेडकरनगर। भीटी सीएचसी पर इन दिनों दवाओं का अकाल पड़ गया है। यहां आने वाले मरीजों की जांच नहीं हो पाती है। सीएचसी पर उपचार कराने पहुंचे उमाकांत, सियाराम व दशरथ ने बताया कि यहां गैस व बुखार की दवा नहीं मिल रही है।
गर्भवती महिलाओं की जांच व शुगर, एचआईवी जांच किट कई माह से उपलब्ध नहीं है।
एक्स-रे मशीन भी बंद है। संतराम तिवारी, राम नरेश ने बताया कि भीटी सीएचसी खुद बीमार है तो मरीजों का इलाज कैसे हो सकेगा। यहां आने वाले मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है।