अंबेडकरनगर: कटेहरी विस के पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने वर्तमान विधायक को कहा साइलेंट किलर, प्रशासन पर उठाये सवाल

अंबेडकरनगर: कटेहरी विस के पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी ने वर्तमान विधायक को कहा साइलेंट किलर, प्रशासन पर उठाये सवाल

अंबेडकरनगर।  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कटेहरी से विधानसभा के उम्मीदवार रहे अवधेश द्विवेदी ने कहाकि जनता ने उन्हें, जो समर्थन दिया उसके लिए वह जनता के आभारी रहेंगे। उन्होंने कहाकि एक साजिश के तहत कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से 15 हजार से ज्यादा भाजपा के वोटों को वोटर लिस्ट से कटवा दिया गया था। जिसकी वह मुख्यमंत्री से जांच कराने की मांग करेंगे। उन्होंने कहाकि कि डीएम ने विपक्ष का साथ दिया।

अवधेश द्विवेदी ने चुनाव हारने के बाद रविवार को कटेहरी में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने सपा के विधायक लालजी वर्मा पर तंज कसते हुए कहाकि वर्तमान विधायक साइलेंट किलर हैं। भाषण के दौरान अवधेश द्विवेदी ने जिला प्रशासन एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष को आड़े हाथों लिया।

अवधेश द्विवेदी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहाकि एक साजिश के तहत कटेहरी विधान सभा क्षेत्र से जुड़े 15 हजार मतदाताओ के नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया। उन्होंने कहाकि यह एक साजिश के तहत किया गया, जिसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से किया है और जांच कराने की मांग की है। डीएम पर नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व प्रत्याशी ने कहाकि मेरी हार के जिला प्रशासन भी जिम्मेदार है।

अवधेश द्विवेदी ने कहाकि वोटर लिस्ट का जब प्रकाशन हुआ, तो जिलाध्यक्ष ने उसको बूथों पर नही पंहुचाया, अगर समय से वोटर लिस्ट पहुंचा होता तो कटे वोट को जोड़ा जा सकता था। उन्होंने कहाकि भीटी एसडीएम विपक्ष के इशारे पर काम करते है, जिसे हटवाने के लिए उन्होंने जिलाध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी से कई बार कहा, लेकिन उन्होंने उसे पता नही क्यों नही हटवाया। इसके चलते उसने नुकसान पंहुचाया।

अवधेश द्विवेदी ने कहाकि कटेहरी में भले जीत नही मिली हो, लेकिन पार्टी को पिछली बार से ज्यादा वोट मिले। उन्होंने कहाकि कार्यकर्ताओ ने मिलजुल कर मेहनत कर इतना काम किया, उसके लिए वह हमेशा कार्यकर्ताओ के आभारी रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने