राजेसुल्तानपुर थाने में हुए फायरिंग विवाद मामले में दो सिपाही निलंबित

राजेसुल्तानपुर थाने में हुए फायरिंग विवाद मामले में दो सिपाही निलंबित

- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर।   राजेसुल्तानपुर थाने में पुलिस कमियों के बीच हुए विवाद तथा फायरिंग के मामले में एसपी आलोक प्रियदर्शी ने दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही प्रकरण की जांच सीओ जलालपुर को सौंप दी है।दो दिन पहले होली मिलन समारोह के दौरान राजेसुल्तानपुर थाना परिसर में दो सिपाहियों के बीच विवाद हो गया था। इसके बाद एक सिपाही ने फायर झोंक दिया। 

हालांकि दूसरा सिपाही बाल-बाल बच गया। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आननफानन सीओ आलापुर ने पहुंचकर जांच की।इसके बाद अब एसपी आलोक प्रियदर्शी ने विवाद करने के आरोपी सिपाहियों मनीष यादव व अमित तिवारी को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही प्रकरण की जांच सीओ जलालपुर को सौंप दी। उन्हें एक सप्ताह में अपनी स्पष्ट आख्या देने का आदेश दिया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने