अंबेडकरनगर: महरुआ से श्रवण क्षेत्र को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, पैदल चलना भी हुआ दुश्वार

अंबेडकरनगर: महरुआ से श्रवण क्षेत्र को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त, पैदल चलना भी हुआ दुश्वार

 

-सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर।  अंबेडकरनगर में पहितीपुर सड़क से पवित्र धाम श्रवण क्षेत्र को जाने वाली सड़क जगह-जगह टूट चुकी है। सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिससे आने-जाने वाले राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल होते हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की इस सड़क को ठीक कराने की जहमत कोई अधिकारी नहीं उठा रहा है।

लोगों का कहना है, सड़क कब बनती है और कब टूट जाती है, पता नहीं चलता है। आरोप है, सड़क निर्माण के समय घटिया सामग्री का प्रयोग होता है। इसलिए सड़क जल्दी टूट कर खराब हो जाती है।

महरुआ रोड से भिखारीपुर से निकल कर ये सड़क कबीरपुर, ईसापुर बहोरिकपुर, दसमड़े कनकपट्टी होकर पवित्र धाम श्रवण क्षेत्र को जाती है। करीब 5 किलोमीटर की सड़क में हजारों गड्ढे हैं। दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों का आने-जाने का मुख्य मार्ग यही है।

साथ ही इस सड़क पर प्राइवेट और सरकारी स्कूल भी है, जिससे बच्चे आते जाते हैं। सड़क खराब होने कारण राहगीर और स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल होते हैं, लेकिन इस सड़क को ठीक कराने की सुध कोई अधिकारी नहीं ले रहा।

स्थानीय निवासी जितेंद्र ने बताया, सड़क खराब होने के कारण आने-जाने में दिक्कत होती है। अंधेरा होने के बाद सड़क पर लाइट भी नहीं है, जिससे सड़क के गड्ढे में गिर राहगीर घायल हो जाते हैं। उन्होंने कहा, सरकार को इस सड़क को जल्दी ठीक कराना चाहिए।

दिलीप बताते हैं, इस सड़क को कुछ दिन पहले मंडी समिति से बनवाया गया था, लेकिन कब बनी और कब टूट गई, पता ही नहीं चला। उन्होंने बताया, सड़क के जगह-जगह खराब हो जाने के कारण आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है।

Post a Comment

और नया पुराने