-सत्यम सिंह
अंबेडकरनगर। अकबरपुर-महरुआ सड़क से निकलकर सहतूगंज तक जाने वाली सड़क जगह-जगह टूट कर गढ्ढे में तब्दील हो गई है। सड़क पर गड्ढे बन जाने से राहगीर आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की इस सड़क को ठीक कराने की सुध कोई अधिकारी नही उठा रहा है। इसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
महरुआ रोड से भिखारीपुर के पास से निकल कर रामनगर पलिया, फरीदपुर निमदीपुर, सहतूगंज होकर रामपुर और मंशापुर तक जाने वाली ये 5 किमी सड़क बदहाल है। सड़क में सैकड़ों जगह गड्ढे बन गए हैं। दर्जनों गांव के हजारों ग्रामीणों को आने जाने का मुख्य मार्ग यही है। साथ ही इस सड़क पर प्राइवेट और सरकारी स्कूल भी है, जिससे बच्चे आते जाते हैं। सड़क खराब होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर और स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल होते है, लेकिन कई बार लोगों की शिकायत के बावजूद ये सड़क ठीक नहीं हो पाई।
रामनगर गांव के निवासी मनीराम ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण आने जाने में दिक्कत होती है। अंधेरा होने के बाद सड़क पर लाइट भी नही है, जिससे सड़क के गड्ढे का पता नहीं चलता और लोग अक्सर गिर जाते है। सड़क को जल्दी ठीक कराने किया जाए, जिससे रास्ता सुगम हो सके। सहतूगंज निवासी राजेश ने बताया कि इस सड़क को कुछ दिन पहले पैच कराया गया था, लेकिन कब बना और कब टूट गया, पता ही नही चला। उन्होंने बताया कि सड़क जगह-जगह खराब हो जाने के कारण आने जाने में बहुत दिक्कत होती है।