अंबेडकरनगर(रेनबोन्यूज समाचार सेवा) । आखिरकार प्रशासन ने उस होटल को सील कर दिया है, जिसमें पिछले दिनों सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था। जिला मुख्यालय के इल्तिफ़ातगंज मार्ग पर बख्तावर होटल को सोमवार की रात में उपजिलाधिकारी अकबरपुर पवन जायसवाल व अकबरपुर थाना प्रभारी अमित सिंह की मौजूदगी में सील कर दिया गया।
गौरतलब है कि बीते 23 मार्च को जिला मुख्यालय से इल्तिफ़ातगंज मार्ग स्थित चौधरी होटल ( बख्तावर होटल ) पर प्रशासन ने सेक्स रैकेट संचालन की सूचना पर छापेमारी की थी । छापेमारी एसडीएम की अगुवाई की गई थी जिसमें आठ लड़कियों व दस युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की थी। होटल को सील करने के लिए उपजिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी। सोमवार को होटल को सील करने की अनुमति मिलने के बाद उपजिलाधिकारी ने होटल को सील कर दिया।