अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब राजनीतिक दलों की नजर विधान परिषद यानी एमएलसी चुनाव पर है जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई। फैज़ाबाद स्थानीय प्राधिकरण के लिए आगमी 09 अप्रैल को प्रातः 08 बजे से शाम 04 बजे के बीच मतदान होना है। फैज़ाबाद स्थानीय प्राधिकरण (एमएलसी) के लिए समाजवादी पार्टी ने जहां मौजूद एमएलसी हीरालाल यादव पर विश्वास प्रकट लिया है वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद डॉक्टर हरिओम पाण्डेय को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
फैज़ाबाद स्थानीय प्राधिकरण चुनाव में सपा व भाजपा ने अपना अपना प्रत्याशी अम्बेडकरनगर का ही बना कर एमएलसी सीट पर काबिज़ होने की जुगत लगा रहे हैं। भाजपा द्वारा पूर्व सांसद डॉक्टर हरिओम पांडेय को प्रत्याशी बनाए जाने पर खुशी का माहौल देखा गया और लोगों ने बधाइयां देने का सिलसिला शुरू कर दिया।
बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने बताया कि उनकी पार्टी द्वारा एमएलसी प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा जिससे अब स्पष्ट हो गया है कि भाजपा के पूर्व सांसद डॉक्टर हरिओम पांडेय व सपा के मौजूदा एमएलसी हीरालाल यादव के बीच सीधी टक्कर होगी।
सपा व भाजपा के द्वारा प्रत्याशियों के एलान के बाद अम्बेडकर नगर में खुशी का माहौल है क्योंकि दोनों पार्टियों ने फैज़ाबाद सीट से अम्बेडकरनगर के रहने वाले को ही अपना प्रत्याशी बनाया है। एक तरफ जहां हीरालाल यादव को बधाइयां मिल रही हैं वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर हरिओम पांडेय को भी बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।
विधान सभा चुनाव में अम्बेडकरनगर जनपद की पांचों में सीटों पर कब्जा करने वाली सपा जहां पुनः एमएलसी पर कब्जा करने की जुगत भिड़ा रही है वहीं भाजपा भी एमएलसी सीट पर काबिज होने के लिए सभी राजनीतिक समीकरण साधने में जुटी हुई है।