कासगंज में अमापुर के चेयरमैन चांद अली के विरुद्ध कौशांबी जिले में फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन पर आरोप है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र से पीएसी में नौकरी की। चांद अली सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा दस्ते में कमांडो रह चुके हैं। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती की सुरक्षा में भी चांद अली तैनात रहे थे।
अमापुर नगर पंचायत के चेयरमैन चांद अली इसी क्षेत्र के गांव ददवारा के मूल निवासी हैं। इसी गांव के अकील अहमद ने 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से वर्ष-2017 में ऐच्छिक सेवानिवृत्त लेने वाले आरक्षी चांद अली के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। 32वीं वाहिनी पीएसी के उप सेनानायक अजय प्रताप सिंह ने इसकी जांच की। जांच में आया कि सामान्य जाति के चांद अली ने मोमिन अंसार (पिछड़ी जाति) का प्रमाण पत्र लगाकर वर्ष 1996 में 41वीं वाहिनी पीएसी वैशाली (साहिबाबाद) में नौकरी हासिल की थी।