सांसद रितेश पांडेय ने दिया इस्तीफा, आज हो सकते हैं भाजपा में शामिल

सांसद रितेश पांडेय ने दिया इस्तीफा, आज हो सकते हैं भाजपा में शामिल



बीएसपी सांसद रितेश पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। वह आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। लंबे समय से अटकलें चल रही थीं कि वह बसपा का साथ छोड़ सकते हैं। रविवार को इसकी पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे तक वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।


गौरतलब है कि साल 2022 के यूपी चुनाव से पहले रितेश पांडेय के पिता और पूर्व सांसद राकेश पांडेय ने भी बीएसपी का साथ छोड़ दिया था। हालांकि, उन्होंने सपा जॉइन की थी।


उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर मिलने का समय न देने का आरोप लगाया है। रितेश पांडे ने पत्र में लिखा कि पार्टी और कार्यकर्ताओं ने उन्हें हर कदम पर अंगुली पकड़कर राजनीति में चलना सिखाया।


कहा जा रहा है कि बीजेपी रितेश पांडे को अंबेडकरनगर से टिकट दी सकती है. राजनीतिक परिवार से आने वाले रितेश के पिता राकेश पांडे समाजवादी पार्टी से विधायक हैं.


मायावती को भेजे अपने इस्तीफे में रितेश पांडे ने लिखा, 'जब मैंने बसपा ज्वॉइन की तो आपका मार्गदर्शन मिला और पार्टी पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने हरसंभव सहयोग दिया. पार्टी ने मुझे यूपी विधानसभा और लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया और संसदीय दल के नेता के रूप में भी कार्य करने का अवसर दिया. इस विश्वास के लिए मैं आपके, पार्टी के और पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों के प्रति हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करता हूं.

Post a Comment

और नया पुराने