लंदन से फोन आने के बाद एसपी ने दरोगा को किया लाइनहाजिर

लंदन से फोन आने के बाद एसपी ने दरोगा को किया लाइनहाजिर



अंबेडकरनगर।शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार युवक से अभद्रता करने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने अहिरौली में तैनात उपनिरीक्षक को लाइनहाजिर कर दिया है। पुलिसकर्मियों को जनता के साथ अभद्रता नहीं करने की सख्त हिदायत एसपी ने दी है।


अहिरौली के कटेहरी बाजार के दीपक चौबे व गोकुल जायसवाल के बीच गत बुधवार को कहासुनी हुई थी। विवाद यहीं नहीं थमा। बाजार के निकट गोपालपुर चौराहे पर दोनों में हाथापाई हुई। विवाद बढ़ने से पहले स्थानीय लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। गोकुल की सूचना पर पुलिस दोनों को थाने लेकर गई।


दीपक का आरोप है कि उपनिरीक्षक जितेंद सिंह रघुवंशी ने थाने पर विपक्षी के सामने अभद्रता करते हुए अपमानित किया। इससे आहत पीड़ित ने लंदन में तैनात अपने इंजीनियर चाचा अरुण चौबे को बताया। उन्होंने दूरभाष पर एसपी से शिकायत की। एसपी ने जांच करा आरोपित उपनिरीक्षक को लाइनहाजिर कर दिया। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि सीओ को जांच सौंपी गई है।


Post a Comment

और नया पुराने