भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची की जारी

भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची की जारी


आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से शनिवार (2 मार्च, 2024) को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इस पहली ल‍िस्‍ट में कुल 195 कैंड‍िडेट्स के नामों की घोषणा की गई है. 


इस ल‍िस्‍ट में 34 मंत्र‍ियों को भी ट‍िकट दी गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फ‍िर वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने पीएम मोदी को तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में उतारने का न‍िर्णय ल‍िया है. 


भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है।



किसे-कहां से टिकट


  • उधमपुर से जितेंद्र सिंह
  • गोड्डा से निशिकांत दुबे
  • खूंटी से अर्जुन मुंडा
  • कोडरमा से अन्नपूर्णा देवी
  • चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल
  • नई दिल्ली से बांसुरी स्वराज
  • भोपाल से आलोक शर्मा
  • गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • सागर से लता वानखेड़े
  • टिकमगढ़ से वीरेंद्र खाटी
  • दमोह से राहुल लोधी
  • खजुराहो से वीडी शर्मा
  • सतना से गणेश सिंह
  • रीवा से जर्नादन मिश्र
  • सीधी से राजेश मिश्र
  • शहडोलसे हिमाद्री सिंह
  • जबलपुर से आशीष दुबे
  • मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते
  • होशंगाबाद दर्शन सिंह
  • विदिशा से शिवराज
  • देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी
  • मंदसौर से सुधीर गुप्ता
  • रतलाम से गजेंद्र पटेल
  • अलवर से भूपेंद्र यादव
  • बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल
  • जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत
  • बाड़मेर से कैलाश चौधरी
  • कोटा से ओम बिरला
  • झालवाड़ा से दुष्यंत सिंह
  • चित्तोड़गढ़ से सीपी जोशी
  • नागौर ज्योति मिर्धा
  • फ़ैज़ाबाद-लल्लू सिंह
  • अंबेडकरनगर-रितेश पांडे
  • श्रावस्ती-साकेंद्र मिश्रा
  • बस्ती- हरीश द्विवेदी
  • रामपुर से घनश्याम लोधी 
  • गौतमबुद्धनगर डॉक्टर महेश शर्मा
  • मथुरा हेमा मालिनी
  • खीरी से अजय मिश्र टेनी
  • सीतापुर राजेश वर्मा
  • हरदोई जय प्रकाश रावत
  • उन्नाव skachi महाराज
  • मोहनलालगंज koshal किशोर
  • लखनऊ राजनाथ सिंह
  • अमेठी से स्मृति ईरानी
  • कनौज से सुब्रत पाठक
  • अयोध्या से लल्लू सिंह

इससे पहले गुरुवार को पार्टी ने देर रात तक मंथन किया था। केंद्रीय चुनाव कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य सदस्यों ने कई नामों को अंतिम रूप दिया था।



Post a Comment

और नया पुराने