आरोप : रगड़गंज में पोल शिफ्ट करवाने के नाम पर जे ई ने वसूले पचास हजार, पैसे की मार से विरोधियों के दब गए सुर

आरोप : रगड़गंज में पोल शिफ्ट करवाने के नाम पर जे ई ने वसूले पचास हजार, पैसे की मार से विरोधियों के दब गए सुर




अम्बेडकरनगर। यू पी की योगी सरकार ने बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली एवं व्यवहार में बदलाव लाने को कहा है. सरकारी आदेश अनुसार उपभोक्ताओं की शिकायत पर बिजली विभाग के सभी उच्च और जिला एवं स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों पर ऊपर से जवाबदेही तय होगी.


प्रदेश की योगी सरकार ने कहा है कि कार्यों में लापरवाही, ढिलाई एवं उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. घूसखोरी कत्तई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 


बिजली संबन्धी शिकायत पर नहीं हुआ एक्शन तो पूरे विभाग की जिम्मेदारी  होगी. इस तरह की हिदायतें अंबेडकरनगर जिले के बिजली महकमे के मुलाजिमों पर अपना कोई असर नहीं दिखा पा रही हैं।


सरकारी हिदायतों के बाद भी बिजली विभाग के जिम्मेदार कर्मचारी और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।


बिजली विभाग की मनमानी और घूस खोरी से संबंधित जनपद मुख्यालय से सटे गांव रगड़गंज में एक बिजली के पोल शिफ्टिंग का मामला सामने आया है आरोप है कि इस कार्य हेतु संबंधित जे इ ने 50 हजार रुपए लिए हैं।


आरोप है कि अकबरपुर बिजली विभाग के संबंधित जे ई ने 50 हजार रुपये लेकर जनपद मुख्यालय से सटे रगड़गंज में बिजली का एक पोल को हाइड्रा मशीन द्वारा रात में ही गडवा दिया। आपत्ति करने वाले जब तक समझ पाते तब तक बिजली का पोल मशीन से जमीन के अंदर मजबूती से गाड़ा जा चुका था। हालाकि पोल गाड़े जाने के समय विरोधियों ने रगड़गंज में विवाद किया, लेकिन पैसा लेने वाले जेई ने स्थिति संभाल लिया था।


रगड़गंज में रात के अंधेरे में बिजली का खंभा गड़ते समय वहां विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई।तेजी से वायरल हो रही खबर के अनुसार इस तरह पोल शिफ्टिंग में संबंधित जे इ ने एक लंबी रकम ली है ।


रगड़गंज जिलाधिकारी आवास के निकट अकबरपुर टांडा रोड पर स्थित गांव है, जिसने ग्रामीण बाजार का स्वरूप ले लिया है।


बताया गया है कि पोल शिफ्टिंग के नाम पर अवर अभियंता द्वारा एक उपभोक्ता से लंबी रकम घूस के रूप में ली गई है।


जे इ ने निजी स्वार्थ में लिप्त होकर बिना एस्टीमेट के ही पोल शिफ्टिंग हेतु ₹50000 सुविधा शुल्क (घूस) लिया रगड़गंज निवासी एक उपभोक्ता ने स्वीकारा कि उसने पोल शिफ्टिंग हेतु ₹50000 जे ई को सुविधा शुल्क दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार पोल शिफ्ट करने की कोई धनराशि विद्युत निगम में जमा नहीं की गई। रगड़गंज में पोल शिफ्टिंग के लिए बिजली विभाग के संबंधित जे इ द्वारा की गई लंबी धन उगाही की चर्चा ने जोर पकड़ लिया है।


रगड़गंज के उपभोक्ता की शिकायत का विभागीय उच्चाधिकारियों पर कितना असर पड़ेगा, क्या जेई के घूसखोरी मामले की जांच होगी। आरोप सिद्ध होने पर कानूनी कार्रवाई भी होगी आदि आदि बातें होने लगी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने