जिले में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा, अश्लील वीडियो बनाकर दो लोगों से 45 लाख ठगे

जिले में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ा, अश्लील वीडियो बनाकर दो लोगों से 45 लाख ठगे

 



अम्बेडकरनगर।साइबर अपराधियों ने ठगी के अनेकों तरीके निकल कर अपना धंधा बेखौफ जारी रखा हुआ है। इनके द्वारा अब तो महिलाओं, को मोहरा बनाकर आनलाइन धोखाधड़ी से लाखों रुपये की ठगी की जा रही है। प्रायः होने वाले इस क्राइम से लोग हजारों लाखों से हाथ धो बैठ रहे हैं । इस तरह की घटनाओं से जिले के लोग भयभीत हैं। 


समाचार के अनुसार बीते 15 दिनों के भीतर इस तरह दो लोगों से करीब 45 लाख रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने दोनों मामले को अहिरौली व साइबर थाने में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है।


साइबर क्रिमिनल कैसे करतें हैं महिलाओं का इस्तेमाल --- 


साइबर अपराधी पहले लड़‌कियों व महिलाओं से अश्लील वीडियो काल करा मोठी-मीठी बातों के जरिए अपने जाल में फंसाते हैं। फिर महिलाओं से अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने की धमकी देते हैं। बदनामी से बचने के लिए रुपये की मांगते हैं। रुपये देने से मना करने पर अश्लील वीडियो पीड़ित के मोबाइल पर भेजकर ब्लैकमेल किया जाता है। 


वीडियो डिलीट को मोटी रकम भी मांगी जाती है। इन्कार करने या रुपये नहीं होने की विवशता बताने पर रुपया मैनेज करने का मौका दिया जाता है। रुपये नहीं मिलता देख अपराधी खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताते हुए संबंधित लड़की को आत्महत्या कर लेना बताते हैं। मामले में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने और कार्रवाई की बात कहकर डराया जा रहा है।


साइबर अपराधियों के आनलाइन ठगी का नया तरीका अपना कर पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। अहिरौली के मिझौड़ा के अकवरपुर चीनी मिल के एक अधिकारी से तीन लाख 29 हजार रुपये भी वसूला है। वीडियो डिलीट में पांच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग की जा रही है। हंसवर के सेमरा नसीरपुर के रामलाल से 41 लाख 65 हजार 499 रुपये की आनलाइन ठगी अपराधियों ने की है। अब खुद दिल्ली साइबर सेल का अधिकारी विक्रम मल्होत्रा बताकर रामलाल से 15 लाख रुपये की मांगे और कहा कि इसके बाद ही मामले को रफा-दफा किया सकता है।


पुलिस महकमा के जिम्मेदार ऑफिसर के मुताबिक साइबर अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। संदिग्धों की पहचान और उनकी तलाश में टीमें लगी हैं। सुराग हाथ लगे हैं। शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने