अम्बेडकरनगर। जिले में साइबर क्राइम काफी धड़ल्ले से हो रहा है। इस समय साइबर अपराधी लोगों के साथ धोखा धडी कर रहे है। इसी तरह के अपराध से संबंधित कई खबरें मिली हैं। बीते दिवस जिले के भीटी थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने एटीएम कार्ड बदलकर दो लोगों के बैंक खाते से एक लाख 37 हजार रुपये उड़ा दिए। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
समाचार के अनुसार थाना भीटी के गांव चंदापुर के रामलगन जायसवाल की पुत्री रीता जायसवाल गत माह शहजादपुर कस्बे में खरीदारी करने आई थी। वह अपने भाई पवन कुमार के एटीएम कार्ड से पहितीपुर रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपया निकालने गई थी, लेकिन नहीं निकला। अंदर खड़े अज्ञात व्यक्ति ने कहा कि एटीएम कार्ड उल्टा लगाया है।लाओ तुम्हारा रुपया निकाल दूं। महिला ने विश्वास करके अपना एटीएम कार्ड उसे थमा दिया। इस बीच उसने कार्ड बदल लिया। रुपया नहीं निकलने की बात कहकर दूसरा एटीएम कार्ड देकर चला गया।
उस अनजान व्यक्ति के वहा से जाने के थोड़ी ही देर बाद तीन बार में रीता जायसवाल के भाई पवन कुमार के खाते से 23 हजार रुपया निकाल लिए।
रुपया निकलने संबंधी सूचना रीता के भाई के मोबाइल पर पहुंचा तो वह परेशान हो गई। तहरीर पुलिस चौकी पर देते हुए खाता लाक करवाया।
इसी तरह अकबरपुर के लालापुर गांव के पीयूष पटेल टांडा में खरीदारी करने गए थे। तलवापार कश्मीरिया स्थित एटीएम में रुपया निकालने पहुंचे, लेकिन रुपया नहीं निकला। पहले से मौजूद युवक ने कहा कि एटीएम में रुपया है, लाइए मैं निकाल देता हूं। इस बीच उसने एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में बैंक खाते से एक लाख 14 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई।
जिले के कई थाना क्षेत्रों में साइबर अपराधियों ने अपना नेटवर्क फैला रखा है। पुलिस ठगी की शिकायत मिलने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लेती है।