18 लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे आठ प्रत्याशियों के भाग्य

18 लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे आठ प्रत्याशियों के भाग्य



अंबेडकरनगर। जिले के 1131 मतदान केंद्रों पर बने 1899 बूथों पर आज शनिवार को साढ़े 18 लाख से अधिक मतदाता आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा। प्रशासन की कोशिश है कि सुबह मतदान में तेजी के साथ ही दोपहर में भी बुलावा टोली के जरिये मतदान की रफ्तार बनाए रखी जाए। इसके लिए कर्मचारियों को खासतौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।



आखिरकार वह घड़ी आ ही गई जब चुनावी जंग में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में मतदाता कैद करेंगे। आज शनिवार 25 मई को सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। शाम छह बजे तक चलने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर बूथों का एक बार फिर से स्थलीय निरीक्षण किया।


निर्वाचन कार्यालय के अनुसार जिले के 1131 मतदान केंद्रों पर बने 1899 बूथों पर 18 लाख 52 हजार 627 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें नौ लाख 70 हजार 825 पुरुष, आठ लाख 93 हजार 318 महिला व छह थर्ड जेंडर शामिल हैं। यह सभी मतदाता आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।


निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में 4,02,629, टांडा में 3,41,653, आलापुर में 3,50,899, जलालपुर में 4,15,443 व विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में 3,41,903 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन सभी मतदाताओं को असुविधा न हो इसके लिए प्रशासन ने बूथों पर बेहतर प्रबंध रखने के निर्देश दे रखे हैं।


Post a Comment

और नया पुराने