चोरों ने शुरू किया नकब लगाना

चोरों ने शुरू किया नकब लगाना





अम्बेडकरनगर। जिले में इस समय चोरों ने आतंक मचा रखा है।आलम यह है कि आए दिन घरों से चोर गैंग के लोग हजारों लाखों का सामान चुरा ले रहे हैं। बोलचाल की भाषा में यह कहा जाता है कि गांव से लेकर शहरी इलाकों में चोरियों की बाद सी आ गई है।


जिले के सम्मनपुर थाना क्षेत्र चोरों  की गिरफ्त में आ गया है। इस थाना क्षेत्र मे चोरियों की बाद आ गई है। चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप हैं कि थाना पुलिस चोरी की घटनाएं को बड़े हल्के में लेती है। इस तरह की घटनाओं को पुलिस द्वारा नजरंदाज भी किया जाता है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सम्मनपुर क्षेत्र के कटघर मूसा गांव में बीती रात चोरों ने एक विधवा महिला के घर में घर में नकब लगाकर लाखों रुपये के  जेवरात समेत नगदी पार कर दिया। 


कटघर मूसा  गांव निवासिनी हसीना खातून पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद नसीर ने बताया कि बीती रात वह अपनी दोनों बच्चियों के साथ खाना खाकर सो रही थी। इसी बीच रात में किसी समय चोरों ने घर के बगल की दीवाल में नकब लगाकर कमरे में घुसकर मझली बिटिया की शादी के लिए रखे गए जेवरात समेत 10 हजार रूपए की नगदी व गुल्लक जिसमे की करीब 7 हजार रुपये थे। जो कि दूसरे कमरे में रखे हुए थे, चोरों ने सब साफ कर दिया। सुबह होने पर इसकी जानकारी जब हुई तो वह सन्न  रह गई। 


बताया कि करीब 1 साल पूर्व उनके पति की हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। बड़ा बेटा मुंबई में रहकर लेबर का काम करता है पीड़िता का कहना है कि चोरी से उसका लगभग 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।


थाना में पीड़िता ने घटना की तहरीर दिया है। पुलिस क्या कार्रवाई करती है, यह स्पष्ट नही हो सका है।

Post a Comment

और नया पुराने