छेड़छाड़ में पुलिस नहीं दर्ज करा सकी छात्रा का बयान

छेड़छाड़ में पुलिस नहीं दर्ज करा सकी छात्रा का बयान



अंबेडकरनगर। शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में एक सप्ताह बाद सहायक अध्यापक की गिरफ्तारी तो दूर अभी तक पुलिस पीड़िता का बयान ही अदालत में नहीं दर्ज करा सकी है।


मालूम हो कि स्थानीय शिक्षा क्षेत्र के एक कंपोजिट विद्यालय के अध्यापक द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा आठ की छात्रा के साथ 13 मई को छेड़खानी की गई। शिकायत के अनुसार छात्रा के विरोध पर नाम काटने की धमकी भी दी गई। बाद में परिजनों ने अध्यापक के खिलाफ छेड़छाड़ आदि की धाराओं में केस दर्ज कराया।


घटना को करीब एक सप्ताह बीत गए लेकिन पुलिस अभी तक अदालत में पीड़िता का बयान तक नहीं दर्ज हो सका है। इसे लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा। 


बता दें कि शिक्षा क्षेत्र में गुरु शिष्य परंपरा तार-तार होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी एक उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक द्वारा छात्रा को लेकर चले जाने का मामला प्रकाश में आया था।


Post a Comment

और नया पुराने