चुनाव ड्यूटी न करने पर प्रधानाध्यापक पर केस

चुनाव ड्यूटी न करने पर प्रधानाध्यापक पर केस



अंबेडकरनगर। चुनाव ड्यूटी पत्र रिसीव न करना परिषदीय विद्यालय के एक प्रधानाध्यापक को महंगा पड़ गया। डीएम के आदेश पर बीईओ ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ जलालपुर थाने में केस दर्ज कराया है।


जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भदोही में जितेंद्र द्विवेदी बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। बीते दिनों लोकसभा चुनाव में प्रशासन की तरफ से उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। इसके लिए ड्यूटी पत्र भी जारी किया गया। हालांकि प्रधानाध्यापक ने इस पत्र को रिसीव नहीं किया। इसके बाद उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई लेकिन आरोप है कि उनका मनमाना रवैया बना रहा।


प्रधानाध्यापक के इस रवैये से नाराज डीएम अविनाश सिंह ने कार्य में लापरवाही बरतने पर विधिक कार्रवाई का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। बीएसए बीपी सिंह ने बीईओ मीनाक्षी सिंह को प्रक्रिया का पालन करने को कहा। इसके बाद बीईओ ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ जलालपुर कोतवाली में चुनाव ड्यूटी का उल्लंघन करने आदि को लेकर केस दर्ज करा दिया है। 

Post a Comment

और नया पुराने