जिले के गांवों में धन की कमी से सफाई अभियान अधूरा

जिले के गांवों में धन की कमी से सफाई अभियान अधूरा




अम्बेडकरनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान का समय बीतता जा रहा है, लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीलार्वा का छिड़काव अब भी अधूरा है। ग्राम प्रधानों के खाते में धन नहीं पहुंचने के कारण यह अभियान ठप पड़ा हुआ है। सफाई और झाड़ियों की कटाई के नाम पर केवल कोरम पूरा किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में गंदगी और बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।


धनाभाव के कारण अभियान प्रभावित


ग्राम प्रधानों के पास एंटीलार्वा छिड़काव के लिए आवश्यक बजट न होने से गांवों में इस महत्वपूर्ण कार्य की अनदेखी हो रही है। 


बड़ी ग्राम पंचायतें भी प्रभावित


जिले के कई गांव में अब तक एंटीलार्वा छिड़काव के लिए कोई धनराशि नहीं मिली है। अकबरपुर ब्लॉक के अंतर्गत अहलादे गांव में गंदगी का ऐसा आलम है कि हमेशा संचारी रोग फैलने का अंदेशा बना हुआ है।


अभियान की अधूरी तैयारी


संचारी रोगों से बचाव के लिए चलाए जा रहे इस अभियान में धन की कमी के कारण न केवल एंटीलार्वा का छिड़काव रुक गया है, बल्कि सफाई अभियान भी अधूरा है। गांवों में जगह-जगह फैली गंदगी और झाड़ियों के कारण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।


इस स्थिति में ग्रामीणों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है, और समय रहते इस समस्या का समाधान न होने पर स्थिति और गंभीर हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीलार्वा छिड़काव और सफाई अभियान को प्रभावी ढंग से चलाने के लिए तत्काल आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने