अम्बेडकरनगर। टांडा नगर क्षेत्र में संचालित रीडर्स हब डिजिटल लाइब्रेरी को आखिरकार बंद कर दिया गया है। यह लाइब्रेरी डॉक्टर मनीषा यादव के सागर हॉस्पिटल के बगल में स्थित एक भवन के बेसमेंट में चल रही थी। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) द्वारा जांच कराई गई, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।
दिल्ली में एक बेसमेंट लाइब्रेरी में पानी भरने से हुई एक होनहार छात्रा की दुखद मृत्यु के बाद प्रशासन ने बेसमेंट में चलने वाली लाइब्रेरियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया। जनपद के अन्य इलाकों में भी ऐसी कई लाइब्रेरियां बंद कर दी गईं थीं। हालांकि, टांडा में स्थित यह लाइब्रेरी बंद नहीं की गई थी, जिससे स्थानीय लोगों में सवाल उठ रहे थे।
आरटीआई विशेषज्ञ शाहिद मुनीर द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें बताया गया था कि टांडा में यह लाइब्रेरी नियमों की अनदेखी कर संचालित हो रही है। शाहिद मुनीर की इस शिकायत पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने फरीदपुर कुतुब के राजकीय बालिका हाईस्कूल की प्रधानाचार्या से जांच कराई।
जांच के दौरान, रीडर्स हब डिजिटल लाइब्रेरी में 80 से अधिक छात्र-छात्राओं को अध्ययन करते हुए पाया गया। सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए सभी छात्रों को बेसमेंट से बाहर निकाला गया और लाइब्रेरी पर ताला लगा दिया गया।
डॉक्टर मनीषा यादव के बगल में स्थित यह लाइब्रेरी क्षेत्र में एक प्रमुख अध्ययन केंद्र बन चुकी थी, जहां कई छात्र-छात्राएं नियमित रूप से पढ़ाई करने आते थे। लेकिन शाहिद मुनीर की शिकायत और प्रशासनिक जांच के बाद इसे बंद कर दिया गया, जिससे यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
टांडा नगर में स्थित रीडर्स हब डिजिटल लाइब्रेरी को प्रशासन द्वारा बंद कर दिए जाने से छात्रों में निराशा है, वहीं स्थानीय लोग सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर प्रशासन की कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं।