महिला छात्रा के गुमनाम मेल से हड़कंप, यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दी आत्महत्या की चेतावनी

महिला छात्रा के गुमनाम मेल से हड़कंप, यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दी आत्महत्या की चेतावनी




अंबेडकरनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी दी है। छात्रा ने कॉलेज की एक कमेटी को ईमेल के माध्यम से इस घटना की जानकारी दी, जिससे कॉलेज प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया।


बीते शनिवार देर रात अलीगंज थाने की पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची और सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया। इस बीच, मेडिकल कॉलेज की आंतरिक कमेटी ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।


राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर हाल ही में विवादों में रहा है। सात अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज में फैली अव्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए प्राचार्य को हटाकर नए प्राचार्य की तैनाती की थी। इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज में उत्पीड़न के आरोप लग चुके हैं और कई बार आंदोलन हुए हैं।


छात्रा ने नाम न उजागर करते हुए ईमेल में कुछ कर्मचारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है और लिखा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर सकती है। कॉलेज प्रशासन ने तुरंत उच्च अधिकारियों, जिला प्रशासन और पुलिस को सूचित किया। 


मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा की शिकायत की जांच आंतरिक कमेटी द्वारा की जा रही है। पुलिस ने छात्रा की पहचान के लिए ईमेल अकाउंट की जानकारी प्राप्त कर ली है और छानबीन जारी है। पुलिस ने ईमेल में उल्लिखित पांच लोगों में से एक कर्मचारी को हिरासत में लिया था, लेकिन पुलिस ने हिरासत की बात से इंकार किया है। पुलिस का कहना है कि सभी नामजद लोगों से पूछताछ की जा रही है और अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है।

Post a Comment

أحدث أقدم