किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार




अंबेडकरनगर। किशोरी के साथ दुष्कर्म व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना करीब चार माह पहले की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर हंसवर मोड़ से उसे गिरफ्तार भी कर लिया है।



बसखारी निवासी किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अजीत निवासी नई बाजार मखदूमनगर बसखारी ने लगभग चार माह पूर्व बहला फुसलाकर किशोरी से दुराचार किया। परिवार के डर से किशोरी ने पहले मामले को दबाए रखा। इस बीच आरोपी दोबारा किशोरी पर संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। 



मना करने पर आरोपी ने बीते 28 अगस्त को बालिका के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। किशोरी ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने गत दिवस तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। 


प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार देर शाम आरोपी को हंसवर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। जरूरी प्रक्रिया के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।


Post a Comment

أحدث أقدم