जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में निगेटिव वर्ग के खून की कमी

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में निगेटिव वर्ग के खून की कमी




अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल के 300 यूनिट क्षमता वाले ब्लड बैंक में इन दिनों निगेटिव वर्ग के खून की भारी कमी बनी हुई है, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को विभिन्न निगेटिव ब्लड ग्रुप की जरूरत के लिए कई मरीजों के परिजन अस्पताल में भटकते रहे। ब्लड बैंक में ए, बी, एबी और ओ निगेटिव वर्ग का खून बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है, जिसके चलते मरीजों को अपने रिश्तेदारों या फिर निजी ब्लड बैंकों का सहारा लेना पड़ रहा है।


ब्लड बैंक की स्थिति


ब्लड बैंक कर्मियों के अनुसार, बैंक में इस समय कुल 66 यूनिट ब्लड मौजूद है, जिसमें सिर्फ पॉजिटिव वर्ग का खून शामिल है। उपलब्ध खून में ए पॉजिटिव के 7 यूनिट, बी पॉजिटिव के 41 यूनिट, एबी पॉजिटिव के 6 यूनिट, और ओ पॉजिटिव के 12 यूनिट हैं। हालांकि, किसी भी निगेटिव ब्लड ग्रुप का खून उपलब्ध नहीं है।


मरीजों की परेशानियाँ


टांडा से आए एक तीमारदार राजेश, जिनके पिता का पैर का ऑपरेशन होना था, ने बताया कि उन्हें ए निगेटिव ब्लड की जरूरत थी, लेकिन ब्लड बैंक में यह खून उपलब्ध नहीं है। इसके चलते उन्हें अपने रिश्तेदारों से संपर्क करना पड़ रहा है। इसी तरह जलालपुर से आए सुमिरन, जिन्हें बी निगेटिव खून की आवश्यकता थी, उन्हें भी निराशा हाथ लगी। कई अन्य तीमारदार भी ब्लड के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए।


ब्लड की आपूर्ति के लिए प्रयास


ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एएम त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन सामाजिक संस्थाओं से संपर्क कर रहा है, ताकि जल्द से जल्द ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए शीघ्र ही ब्लड डोनेशन शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि मरीजों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

Post a Comment

أحدث أقدم