जिले की आठ ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प

जिले की आठ ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प



अम्बेडकरनगर। जिले की आठ जर्जर ग्रामीण सड़कों का जल्द ही नवीनीकरण और मरम्मत कार्य शुरू होने वाला है। विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय द्वारा प्रस्तावित इन सड़कों के कायाकल्प के लिए लोक निर्माण विभाग ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। 


अत्यंत क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण विशेष योजना के तहत की जाएगी, जिससे आवागमन सुगम हो सके। जनपद के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र की इन सड़कों की कुल लंबाई 27.900 किमी है, और मरम्मत कार्य के लिए 402.36 लाख रुपए की लागत स्वीकृत की गई है।


मरम्मत के लिए स्वीकृत सड़कों में शामिल हैं:


1. गोसाईगंज बाला पैकौली मार्ग से रानीपुर गिरंट (3.300 किमी)


2. गोसाईगंज बाला पैकौली मार्ग से भटपुरा सिंगवन (5 किमी)


3. भीटी महरुआ मार्ग से पिगिरियावां (3.100 किमी)


4. अकबरपुर इल्तिफातगंज मार्ग से भारीडिहा (3 किमी)


5. पहितीपुर अन्नावा मार्ग से रामपुर बनेथू (3.500 किमी)


6. तिवारीपुर चनहा मार्ग से रुदऊपुर छीतूनी धरमगंज (4 किमी)


7. भीटी महरुआ मार्ग से तेमा (3 किमी)


8. गोसाईगंज भीटी मार्ग से चाचिकपुर (3 किमी)


विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय ने जानकारी दी कि निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही इन सड़कों के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم