नाबालिग को जबरन भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग को जबरन भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार



अम्बेडकरनगर। टाण्डा कोतवाली पुलिस ने एक 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को ज़बरन भगाने के आरोप में 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई बालिका के पिता की तहरीर पर की गई, जिसमें उन्होंने पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बेटी को एक युवक ने जबरन भगा लिया है।


पुलिस ने इस मामले में मुकदमा संख्या 276/24 दर्ज किया था। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद विवेचक ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 137 (2), 87, 65 (1) और 3/4 पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी रवि कुमार, जो कि लक्ष्मणपुर आलमपुर धनौरा का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पॉस्को एक्ट के तहत आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, एसआई अजय कुमार, एसआई रामग्रय और कांस्टेबल राजू यादव की भूमिका रही। पुलिस ने मामले की जांच को तेजी से आगे बढ़ाते हुए आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने