अम्बेडकरनगर। जनपद में नकली चाय के पैकेट और नमक की बिक्री धड़ल्ले से जारी है, जो एक ओर नामचीन कंपनियों को नुकसान पहुंचा रही है, वहीं आम जनता की जिंदगी के साथ भी खिलवाड़ कर रही है।
हाल ही में मिली शिकायतों के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली टाटा चाय पत्ती और टाटा नमक के पैकेटों को बरामद किया है।
अकबरपुर पुलिस टीम ने नकली चाय और नमक की बिक्री की शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए अखिलेश गुप्ता (पुत्र उमेश गुप्ता), धर्मेंद्र विश्वकर्मा (पुत्र दयाराम), और कपिल देव (पुत्र संत राम) के विरुद्ध कार्रवाई की है। इनके कब्जे से अवैध रूप से बेचे जा रहे 89 पैकेट टाटा चाय पत्ती प्रीमियम और 525 पैकेट नकली टाटा नमक बरामद किया गया।
कोतवाल वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा, "नकली उत्पादों की बिक्री से न केवल कंपनियों को वित्तीय नुकसान होता है, बल्कि आम जनता की सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई कर नकली चाय और नमक बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"
क्षेत्राधिकारी नगर देवेंद्र मौर्य ने कहा, "नकली उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हम जनता से अपील करते हैं कि वे जागरूक रहें और किसी भी प्रकार की नकली वस्तुओं की जानकारी प्रशासन को दें। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करें। इस अभियान में जनता का सहयोग भी महत्वपूर्ण है।"
उक्त मामले की शिकायत टाटा कंज्यूमर लिमिटेड के जनार्दन वर्मा की लिखित तहरीर पर थाना अकबरपुर में दर्ज की गई, जिसके तहत मुकदमा संख्या 654/24, धारा 63 कॉपी राइट एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है।
इस छापेमारी और गिरफ्तारी में उप निरीक्षक शंशाक शुक्ला, शशिकान्त मौर्या, रमेश कुमार आदि शामिल रहे। पुलिस ने इस कार्रवाई को दर्शाते हुए आम जनता को सावधान रहने और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी की जानकारी देने की अपील की है।