अम्बेडकरनगर। सोमवार रात को सम्मनपुर थाना क्षेत्र के नरायणपुर गांव में चोरों ने एक घर में सेंधमारी कर नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ करने की कोशिश की। घटना गुरचरण के घर की है, जहां चोरों ने 30,000 रुपये नकद और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ किया। हालांकि, चोरी की वारदात के दौरान घर के लोगों की अचानक नींद खुल गई, और शोर मचाने पर चोरों को भागना पड़ा।
शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और एक चोर को पकड़ने में सफल हो गए। पकड़े गए चोर की पहचान लखीमपुर खीरी निवासी अनजान अली पुत्र शेर अली के रूप में हुई, जो दिन में फेरी का काम करता था। ग्रामीणों ने चोर को पकड़ने के बाद उसकी जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के कब्जे से चोर को छुड़ाकर थाने ले गई। वहीं, घटना के अन्य दो आरोपी खेत में असलहा छोड़कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और फरार चोरों की तलाश जारी है।
थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों की सजगता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी मुस्तैदी से एक चोर को गिरफ्तार किया जा सका है।