फर्जी पासपोर्ट से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: 12,000 के इनामी बदमाश को जहांगीरगंज में दबोचा!

फर्जी पासपोर्ट से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: 12,000 के इनामी बदमाश को जहांगीरगंज में दबोचा!



अंबेडकर नगर: जहांगीरगंज पुलिस ने लखनऊ एसटीएफ की मदद से 12 हजार रुपये के इनामी अंतरराज्यीय ठग दिलशाद को गिरफ्तार कर लिया। दिलशाद पर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप है। आरोपी के खिलाफ यूपी और महाराष्ट्र में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।


जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गनपतपुर गांव निवासी मोतीलाल ने 23 अक्तूबर 2019 को आजमगढ़ जिले के फूलपुर कौड़िया निवासी दिलशाद के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगने का मामला दर्ज कराया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, और उसकी गिरफ्तारी के लिए उसे इनामी बदमाश घोषित किया गया था।


मंगलवार को लखनऊ एसटीएफ की टीम ने जहांगीरगंज पुलिस के साथ मिलकर राजेसुल्तानपुर मार्ग पर अलऊपुर पिकिया नदी पुल के निकट दबिश दी और दिलशाद को धर दबोचा। दिलशाद के खिलाफ आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाने, जहांगीरगंज थाने और मुंबई के अंधेरी थाने में भी धोखाधड़ी और ठगी के मामले दर्ज हैं।


गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का चिकित्सीय परीक्षण कराया और उसे जेल भेज दिया। जहांगीरगंज थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि दिलशाद पर जहांगीरगंज थाने में दो मामले दर्ज हैं। एसटीएफ की सहायता से की गई इस गिरफ्तारी को पुलिस विभाग के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है।


सूत्रों के अनुसार, दिलशाद कई वर्षों से फर्जी दस्तावेजों के सहारे विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को ठगता आ रहा था।

Post a Comment

और नया पुराने