अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शोभावती वर्मा ने मंगलवार को सादगी के साथ दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान उन्होंने जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए, जिसमें उन्होंने कहा कि डीएम खुद चुनाव लड़ रहे हैं और जातिवाद का समर्थन कर रहे हैं। सपा प्रत्याशी ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, बल्कि कटेहरी की जनता के कहने पर वे चुनाव लड़ रही हैं।
सपा महासचिव लालजी वर्मा का प्रशासन पर बड़ा हमला
नामांकन के अवसर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव और सपा सांसद लालजी वर्मा ने भी प्रशासन पर कड़े आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन, विशेष रूप से जिला प्रशासन, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजेंट के रूप में कार्य कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी मुस्लिम प्रधानों को बुलाकर उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए कह रहे हैं।
लालजी वर्मा ने कहा, "40 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने 1991 से कई चुनाव लड़े हैं, लेकिन इस तरह किसी अधिकारी को पक्षपात करते हुए नहीं देखा। उन्होंने दावा किया कि प्रधानों, शिक्षकों, और कोटेदारों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कटेहरी की जनता संविधान में विश्वास करती है और समाजवादी पार्टी का समर्थन करती है।
बसपा प्रत्याशी अमित वर्मा का नामांकन
नामांकन प्रक्रिया के तहत बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी अमित वर्मा ने भी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले सोमवार को ओमवीर वर्मा ने नामांकन दाखिल किया था।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
कटेहरी उपचुनाव के नामांकन की प्रक्रिया के दौरान कलेक्ट्रेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के नामांकन के दौरान सपा के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद लालजी वर्मा, राष्ट्रीय महासचिव और विधायक रामअचल राजभर, राष्ट्रीय सचिव और विधायक त्रिभुवन दत्त, तथा पूर्व एमएलसी हीरालाल यादव जैसे प्रमुख नेता मौजूद रहे।
राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप
सपा द्वारा लगाए गए आरोपों से जिले में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। लालजी वर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। उनका कहना है कि कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में सपा का समर्थन बढ़ता जा रहा है, और जनता भाजपा के प्रभाव से प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने विश्वास जताया कि कटेहरी की जनता उन्हें इस बार लोकसभा चुनाव से भी बड़े अंतर से जिताएगी।