अम्बेडकरनगर। रामलीला के कलाकारों के लिए भोजन बना रही महिला पर खौलते तेल की कढ़ाई पलटने के मामले में टाण्डा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की जा रही है।
टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हसनपुर सुन्थर में 21 अक्टूबर की शाम को रामलीला के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पूजा नामक युवती अपनी मां मेवाती देवी के साथ भोजन बना रही थी। उसी दौरान शोलू उर्फ अविनाश वर्मा, सूरज यादव उर्फ गोलू, राज यादव, प्रदीप यादव, नवनीत यादव, गुड्डू और उनके 3-4 अन्य अज्ञात साथी गाँव में एक व्यक्ति प्रदीप राजभर उर्फ दीपू को खोजने पहुंचे। वादिनी मेवाती देवी द्वारा जानकारी न दे पाने पर नाराज होकर इन आरोपियों ने खौलते हुए तेल की कढ़ाई उठाकर पूजा के ऊपर फेंक दी, जिससे वह गंभीर रूप से जल गई। घायल पूजा का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही मेवाती देवी की तहरीर पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 348/24 के तहत BNS की धारा 3(5), 118(2), 352 और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया। एसएसआई वेद प्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शोलू उर्फ अविनाश वर्मा, सूरज यादव उर्फ गोलू, प्रदीप यादव, नितेश शाहू उर्फ गुड्डू, नवनीत यादव को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने दो अन्य अभियुक्तों विपिन गुप्ता उर्फ अवनीश और अभिषेक राजभर उर्फ गोलू राजभर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।
घटना के बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन टाण्डा पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है, और कानून के अनुसार सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग न्याय की उम्मीद में प्रशासन की ओर देख रहे हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक तरफ जहां पीड़िता के परिवार को राहत दी है, वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के लोगों में न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास भी मजबूत किया है।