संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी



अम्बेडकर नगर: आलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अछती गांव में जय हिंद गौड़ (पुत्र राम गौड़) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ से लटकता हुआ मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल बन गया।  


सूचना मिलते ही आलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में प्रथमदृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि शव के आस-पास के परिस्थिति जन्य साक्ष्य संदेहास्पद प्रतीत हो रहे हैं।  


घटना के संदर्भ में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विस्तृत जांच-पड़ताल की। पेड़ के पास मिले सुरागों और परिस्थिति जन्य साक्ष्यों को देखते हुए पुलिस हत्या के पहलुओं की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक परिजनों की ओर से कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है, जिसके कारण पुलिस मामले की जांच के लिए जुटे हुए सबूतों का गहन अध्ययन कर रही है।  

Post a Comment

और नया पुराने