विधानसभा चुनाव सकुशल निपटाने और कानून-व्यवस्था ठीक रखने के लिए जिले की पुलिस प्रतिबद्ध:- राम मोहन सिंह
| Rainbow News - Apr 28 2017 12:20AM
अब जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव आसन्न है और चुनाव आयोग द्वारा मतदान की तिथियां घोषित कर दी गईं हैं तब जिला प्रशासन एंव पुलिस विभाग वि.स. चुनाव को सकुशल संपन्न कराने एंव कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए कमर कस लिया है।
रेनबोन्यूज से बात करते हुए अंबेडकरनगर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक राममोहन सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशों के क्रम में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आदर्श आचार संहिता के प्रभावी अनुपालन के लिए सभी सी.ओ. एंव थानाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। अराजकतत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। मातहतों को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के साथ की कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
Rainbow News Network
Browse By Tags