लखनऊ। आपदा प्रबंधन के तहत विशेष अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन हुआ जहां फायर डेमो दिखाकर एलपीटी गैस की आग, ज्वलनशील द्रव्य की आग, बिजली की आग से बचाव की जानकारी दी गयी। साथ ही रेस्क्यू तकनीकी आदि की पूर्ण जानकारी चीफ फायर ट्रेनर एके सिंह ने दी।
इस दौरान श्री केएल शास्त्री मेमोरियल नर्सिंग कालेज छात्र-छात्राएं एवं नागरिकों ने सहभागिता किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती ममता रानी सिविल डिफेंस की सहायक उप नियंत्रक लखनऊ रहीं जहां उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि देश-प्रदेश में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिये।
जिससे अग्निकाण्ड में होने वाली जानमाल की हानि को कम हो सके। अन्त में एकेडमी के उपनिदेशक विशाल मिश्रा ने ट्रेनिग में आये अतिथियों सहित सभी प्रशिक्षुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।