कवि एवं पत्रकार लाल बिहारी लाल साहित्य रत्न से सम्मानित
नई दिल्ली। चिरप्रतीक्षित-कथा कौमुदी, काव्य कलश, सीप के मोती, और हास्य के रँग, चारों साझा सँकलनों, जिसमें अलग-अलग प्रदेश सेसाहित्यकार जुड़े हैं,कालोकार्पण आर्य समाज मँदिर,जनकपुरी में किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड जज श्री जयभगवान शर्मा, विख्यातगीतकार एवं पटकथा लेखक श्री प्रेम भारद्वाज, वरिष्ठ समाज सेवी श्री बी एसमक्कड़ अनुराधा प्रकाशन के संस्थापक श्री मनमोहन शर्मा शरण, समाज सेवी और अनुराधा प्रकाशन कीसंरक्षिका एवँ क्रिएटिव डायरेक्टर श्रीमति कविता मल्होत्रा द्वारा चारोंपुस्तकों का लोकार्पण किया।
इस समारोहका कुशल मंच सँचालन हीरेन्द्र चौधरी ने किया।पूर्व जज साहब जय भगवान शर्मा ने मनमोहनशर्मा की सराहना करते हुए कहा कि साहित्य में उनके अनूठा योगदान सराहनीय है। साथही साथ उन्होने इस तरह के हिंदी सेवा केलिए बधाई भी दी। प्रेम भारद्वाज नेविश्वास और माँ के प्रति समर्पित रचनाएँ सुनाकर सबका मन मोह लिया। बी एस मक्कड कीउत्साहवर्धक प्रस्तुति ने तो सभागार में उपस्थित सभी को स्तब्ध कर दिया। मनमोहनशर्मा जी ने चारों पुस्तकों पर प्रकाश डालते हुए साझा सँग्रहों से जुड़े सभीरचनाकारों को हार्दिक बधाई दी। कविता जी ने अपनी संवेदनशील शैली में किन्नरों के संवेदनशीलमुद्दे पर एक बेहद मर्मस्पर्शी रचना सुनाई। कविता जी ने सभी सहभागियों को उत्कृष्टलेखन की बधाई देते हुए कहा कि अनुराधा प्रकाशन मानव मूल्यों को समर्पित प्रकाशन हैजिसमें राजनीति की कोई जगह नहीं है।
इस आयोजन में एक लघु काब्य गोष्ठी का भी आयोजनकिया गया जिसमें कंचन गुप्ता,हरि प्रकाश गुप्ता, कवि एवं पत्रकार लाल बिहारी लालने देश भक्ति से ओतप्रोत कविता हमारा हिन्दुस्तान पढ़ी जिसें लोगो ने काफी सराहागया। इस कड़ी को आगे ब़ढ़ाया जसवंत सिंह गुर्जर,दिनेश कुमार द्रोण आदी ने । हाइकूसंकलन सीप के मोती के संपादकीय टीम में लाल बिहारी लाल भी सम्मिलत थे। इस कारण इन्हेंसाहित्य रत्न से अतिथि जय भगवान शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। काव्य गोष्ठी सेहोता हुआ सम्मान समारोह के बाद मनमोहन शर्मा ने आये हुए सभी अतिथियों एवं साहित्यप्रेमियों को हार्दिक बधाई दी।
Report- रवि शंकर