जौनपुर। मुम्बई के बहुचर्चित आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाला एवं हिट एण्ड रन मामले में सलमान खान के खिलाफ पैरवी करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता और मुम्बई हाईकोर्ट में अधिवक्ता आभा सिंह ने भोजपुरी गायक रवीन्द्र सिंह ज्योति व भोजपुरी विकास मंच के सचिव व वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह को स्वलिखित पुस्तक ‘स्त्री दशा और दिशा’ भेंट करके सम्मानित किया।
जनपद के मड़ियाहूं तहसील अन्तर्गत जवन्सीपुर गांव निवासी आभा सिंह पूर्व आईपीएस अधिकारी वाईपी सिंह की पत्नी हैं तथा कुछ वर्ष पूर्व पूर्व पोस्टमास्टर जनरल मुम्बई से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर मुम्बई हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रही हैं। मुम्बई प्रवास के दौरान उन्होंने वर्ली गांव (सी लिंक) स्थित अपने आवास पर मुलाकात के दौरान जौनपुर से जुड़ी यादों को ताजा किया।
इस दौरान उन्होंने श्री ज्योति से सामाजिक सरोकार से जुड़े भोजपुरी गीतों पर चर्चा किया। साथ ही भोजपुरी विकास मंच के सचिव श्री सिंह से मुम्बई के साथ जौनपुर में भी सामाजिक कार्यों की गति तेज करने पर चर्चा किय। इस मौके पर साक्षी, उनकी लगभग 81 वर्षीया माता तारा सिंह व पुत्र आदित्य सिंह भी मौजूद रहे।