अब सिर्फ तस्वीरों में दिखेगा इसका इतिहास
हिंदी सिनेमा में कपूर खानदान और उनके आरके फिल्म स्टूडियो (RK Films and Studio) का बड़ा योगदान रहा है। 2 साल पहले जब आरके स्टूडियो में अचानक आग लगी, उसके बाद कपूर खानदान ने यह तय कर लिया कि वह इस ऐतासिहिक धरोहर को बेच देंगे। इसके बाद आरके स्टूडियो को गोदरेज समूह की फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीद लिया है।
आपको बता दें कि स्टूडियो की स्थापना 1948 में एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर ने किया था। बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले इस स्टूडियो का आज हमेशा के लिए नाम मिटा दिया गया। जी हां गुरुवार यानी 8 अगस्त 2019 को आरके फिल्म स्टूडियो को जमींदोज कर दिया गया।
आज से गोदरेज कंपनी ने इस नए सिरे से नया नाम देने और पहचान देने के लिए एक नई परंपरा शुरू कर दी है। गोदरेज प्रॉपर्टीज के अनुसार आर के स्टूडियो का इस्तेमाल लग्जरी फ्लैट बनाने और रिटेल स्पेस के लिए किया जाएगा। बता दें, 2 साल पहले यानी 2017 में लगी आग में स्टूडियो का बड़ा हिस्सा जल गया था।