अम्बेडकरनगर। जिले की ऐतिहासिक दरगाह भियांव शरीफ पर 23 सितम्बर की रात्रि मे हुए जलसे मे जिले के चुनिंदा समाजसेवियों को सम्मानित किया गया जिसमें, चेयरमैन क़मर हयात, जिला पंचायत सदस्य विन्ध्याचल सिंह, डा० हसन, डा० राधेश्याम, समाजसेवी मुराद अली आदि को दरगाह भियांव शरीफ में दरगाह कमेटी की तरफ से सम्मानित किया गया।
सम्मान चिन्ह देने वालों में प्रमुख रूप से दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मंजूम आकिब, यासिर हयात, नियाज़ तौहीद, अबु शहमा, जितेंद्र जायसवाल शामिल रहे। इस मौके पर मो० अदील, मो० शादाब, जमीर आलम, मो० आरिफ आदि लोगो ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर सम्मानित किया।।