भारत में खतरनाक और जानलेवा कोरोना वायरस की दस्तक ने खलबली मचा दी है। दिल्ली-एनसीआर में नए मामले सामने आने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार की हरकत तेज हो गई है। कुल 28 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कोरोना वायरस के 25 संदिग्धों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 4 संदिग्ध डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं। लोहिया में मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
वहीं कोरोना वायरस पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि घबराने की कोई जरुरत नहीं है। स्थिती को कंट्रोल करने के लिए एक स्टेट लेवल टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिसको मैं हेड कर रहा हूं। स्टेट लेवल टास्क फोर्स की मीटिंग हुई जिसमें हर विभाग को उसका काम बता दिया गया है।
किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दुनिया भर के विशेषज्ञों ने कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों से बचने की सलाह दी है। इसलिए, इस साल मैंने किसी भी होली मिलन कार्यक्रम में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।